भीमताल। भीमताल विकास खण्ड के ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में क्षेत्र पंचायत प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने मिनी स्टेडियम भीमताल में शुभारम्भ किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा। कहा कि खेलने से जहां हम तनाव मुक्त होते हैं तो वहीं अपने जीवन मे अनुशासन सीखने के साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसमें खिलाड़ी को सुनहरा केरियर भी बना सकते हैं। खेल महाकुंभ से भी स्वस्थ प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। खेल महाकुंभ के आयोजन की यही परिकल्पना है कि ब्लॉक स्तर से प्रतिभाओं को अवसर देते जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। बच्चो को हर छेत्र में आगे रहने का समय है। तभी भविष्य में सफल होंगे।
ब्लॉक प्रमुख डाॅ बिष्ट ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमा आर्य, लता पलड़िया, पूरन भट्ट, लक्ष्मण गंगोला, बीडीसी अनिता प्रकाश, नवीन क्वीरा, कमल कुल्याल खण्ड शिक्षा मान सिंह, अजय कुमार, कांडपाल सहित जनप्रतिनिधी छात्र छात्राए शिक्षक मौजूद रहे।