रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में तीन दिन पहले गोली लगने से घायल हुए भूतबंगला निवासी युवक कमल की उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हो गई है। मौत के बाद संभावित तनाव के मद्देनजर भूतबंगला में पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई है, साथ ही अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भूतबंगला निवासी कमल कुमार पुत्र मदन लाल को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित भूतबंगला के ही पांच लोगों से दो पवन व सत्यम को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तोताराम शुभम व निरंजन की भूमिका की जांच चल रही है। आरोपितों में पवन विकलांग है। सीओ अमित कुमार के अनुसार भूतबंगला में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दिया गया है।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि 17 मई को घायल कमल का अपने पिता मदललाल से शराब पीकर झगड़ा हो रहा था। पडोसी तोताराम बीचबचाव करने लगा। इसी बात को लेकर कमल व तोताराम से विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा बीचबचाव कर मामला शांत करवा दिया, लेकिन तोताराम व उसका परिवार रंजिश रखने लगा और उसी दिन रात साढे आठ बजे तोताराम, शुभम, निंरजन और पवन ने उसके लड़के को घर से बाहर बुलाया और घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इतने कोई कुछ समझ पाता पवन ने तमंचा निकालकर युवक कमल के गर्दन से सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।