हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केंद्रीय सड़क अवस्थापना योजना के अंतर्गत गदरपुर – दिनेशपुर – मटकोटा- हल्द्वानी सड़क मार्ग को स्वीकृत करने का अनुरोध किया । जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तत्काल पत्र पर ही आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को भी तत्काल सड़क स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उधम सिंह नगर के गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा- हल्द्वानी मोटर मार्ग में 16 किलोमीटर सड़क सुधारीकरण पुनर्निर्माण कार्य के लिए 42.96 करोड़ की लागत प्रस्तावित है। श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जल्द से जल्द केंद्रीय सड़क अवस्थापना योजना के अंतर्गत बजट स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही यह बताया है कि लंबे समय से खराब हालत में इस सड़क में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और लोगों को जान माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है जो की गंभीर विषय है लिहाजा केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से उपरोक्त सड़क को स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया । श्री भट्ट ने बताया कि श्री गडकरी जी ने तत्काल पत्र पर ही निर्देश लिखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर से ही निर्देशित करते हुए तत्काल इस सड़क को स्वीकृत करने के निर्देश दिए केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।