दिव्यांगों के लिए काम कर रही “कल्याणम स्पेशल स्कूल” के बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम कर मन मोहा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कल्याणम स्पेशल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राजीव अग्रवाल और सुरेश कपिल का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से कल्याणम् संस्था दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही है ये काफी प्रेरणादायक और सराहनीय है। सुरेश कपिल व संस्था के संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया। बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथियों को हस्तनिर्मित कार्ड दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रभा बिष्ट, स्पेशल एजुकेटर पंकज कुमार, ममता पांडे, संगीता दानू, कविता बिष्ट, चित्रा पंत आदि उपस्थित रहे।

 

Ad