भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने मलिक के बगीचे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने पर पार्टी का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा और मोदी मित्र ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन भेजकर मलिक का बगीचा में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लोकसभा प्रभारी जियाउद्दीन कुरैशी ने कहा कि नई बस्ती इंदिरा नगर स्थित मलिक का बगीचा में नमाज पढ़ने की इबादतगाह के साथ ही मदरसा बनाया गया है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता जियाउद्दीन कुरैशी ने कहा कि इस मामले में भाजपा संगठन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने सहयोग दिया। निवर्तमान महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने भी इस संबंध में सहयोग दिया। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकी। उन्होंने नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी से सहयोग की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad