सरकार के बाजार बंद रखनै के फैसले का विरोध करेंगे व्यापारी, कल विधायकों के आवास पर धरना-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के कोविड कफ्यूॅ कै नाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आठ जून तक बंद रखने के फैसले का विरोध जारी है। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कल तीन जून को प्रातः 11 बजे पूरे नैनीताल जिले की सभी नगर इकाइयों द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आव्हान पर स्थानीय विधायकों के आवास पर धरना प्रदर्शन का फैसला किया है। व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री हषॅबधॅन पांडे ने बताया कि हल्द्वानी नगर इसी कड़ी में हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश के निवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिले की अन्य इकाइयों को भी इस संबंध में निदेॅश दिए गए हैं।

Ad