डीएम के निर्देश के बाद सक्रिय हुए विभाग: जल संस्थान व नगर निगम ने की हल्द्वानी शहर की पेयजल की जांच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में पेयजल की गुणवत्ता की जांच हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जल संस्थान एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता की जांच की गई।
परीक्षण प्रयोगशाला जलसंस्थान हल्द्वानी एवं जिला संक्रमक रोग विश्लेषण नंदन कांडपाल प्रयोगशाला की समस्त टीम द्वारा हल्द्वानी शहर के राजपुरा, इंदिरा नगर, मंगल पड़ाव ,किदवई नगर,उजाला नगर, गफूर बस्ती, बनभूलपुरा आदि इलाकों में पानी की जांच फील्ड टेसि्ंटग किट द्वारा की गई। परीक्षण के दौरान पानी में क्लोरीन, टीडीएस एवं टर्बिडिटी पीएच सही मात्रा में पाया गया। परीक्षण टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से बैक्टीरिया की जांच हेतु पानी के सैम्पल भी लिये गये।

Ad