हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामपुर रोड स्थित मंगलम बैंक्विट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर नवनियुक्त उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष कृष्णा कांडपाल का स्वागत किया गया।
श्री कांडपाल ने संगठन के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। सभी सदस्यों को संगठित होकर समाज सेवा के कार्यों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आने वाले दिसंबर माह तक पूरे देश के अंदर डॉ प्रवीण तोगड़िया के आह्वान पर भारत में एक लाख स्थान पर हनुमान चालीसा बड़े पैमाने पर की जाएगी। उत्तराखंड में भी 3000 स्थान पर हिंदू समाज के जागरण के लिए व हिंदू समाज संगठित करने के लिए हनुमान चालीसा केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंदों को जीवनदान मिल सके। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं और उचित परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अहिप मोहन जंतवाल, उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डे, जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल करण सिंह, मोहन सिंह, प्रतीक, प्रशांत, विजय, और राहुल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।