हल्द्वानी। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से वार्ता की। उन्होंने भीमताल विधानसभा की तमाम समस्याओं को उठाया।
विधायक श्री कैड़ा ने कहा कि कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत, ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के अन्तर्गत तीन दिन से लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण अधिक मलबा आने से कई मोटर मार्गों की दीवार टूटने से मार्ग बंद हों गए है। कई गांव में पैदल मार्गों पर वर्षो पूर्व बने पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के पैदल मार्ग बंद हो गए है, कई गांव में बिजली व संचार व्यवस्था ठप हो गई है। ग्रामीणों की पेयजल लाइन टूट गईं है, ग्रामीणों के घरों के आगे पीछे भूस्खलन होने से मकानों को खतरा बना है। मोटर मार्ग बार बार बंद हो रहे हे, जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है, विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षति ग्रस्त मोटर मार्गों, पुलों, पेयजल लाइनों, अन्य कार्यों के नव निर्माण करने के लिए आपदा मद से धनराशि देने व ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क आदी समस्याओं का समाधान करने को कहा। विधायक ने ग्रामीणों को आपदा से हुए नुकसान का आंकलन कर ग्रामीणों को आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा देने को कहा।