हरिद्वार। रुड़की के मंगलौर में हो रहे मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी में हुए बवाल को लेकर देर शाम तक हंगामा जारी रहा। लिब्बरहेड़ी गांव जाने की जिद कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस ने नहर पुल के पास रोक लिया। इस बात को लेकर काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इसके बाद हरीश रावत वहीं पर बैठकर मंत्र जाप करने लगे।
पुलिस उनको सरकारी गाड़ी में बैठाकर मंगलौर कोतवाली ले गई। यहां पर पूर्व सीएम व उनके समर्थकों ने खुद को हवालात में बंद कर लिया और पुलिस प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहीं बवाल के मामले में एक तहरीर भी पुलिस को दी गई है।
बता दें कि लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर 53-54 पर मतदान के दौरान बवाल हो गया था। मौजूद लोगों का कहना है कि हंगामे के दौरान फायरिंग भी हुई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा। किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए।