देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में डाक्टर आंदोलित, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी । देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हिंसा के विरोध में हल्द्वानी के डाक्टर आज सड़कों पर उतरे। उन्होंने केंद्र सरकार से डाक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा।
आइएमए के शहर सचिव डा. गौरव सिंघल ने कहा कहा कि डाक्टर पूरी ईमानदारी से अपने काम में जुटे हैं। सभी जानते हैं कि कोविड काल में एलोपैथिक मेडिसिन का महत्वपूर्ण भूमिका रही। डाक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भी लोगों की सेवा की। इसके बावजूद भी डाक्टरों पर हिंसा के मामले बढ़ गए। देश के प्रमुख लोग भी एलोपैथ को बदनाम करने में जुट गए। इस तरह की स्थिति से हम सभी का मनोबल गिरता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आइएमए के डा. जेएस खुराना, डा. अजय पाल, डा. राहुल सिंह, डा. पंकज गुप्ता, डा. राघव पांडे, डा. एमएस लसपाल आदि शामिल रहे। सभी ने चिकित्सकों के खिलाफ हमले और गलत आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Ad