हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने एक व्यक्ति के खाते से जाल साज द्वारा उड़ा लिए गए आठ लाख रुपये वापस करा दिए है। पुलिस ने जाल साजों के लोकेशन की पुष्टि कर ली है। अब शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
पुलिस के मुताबिक साइबर सेल में सुरेश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व पदमादत्त भट्ट निवासी विदरामपुर चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल द्वारा साईबर क्राईम सैल के हेल्पलाइन नम्बर 8171200003 पर दो जून को सूचना दी कि उनके द्वारा shine.com (नौकरी पोर्टल) पर पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया था। जिसकी सर्विस उपलब्ध न कराने के कारण उनके मोबाइल फोन नंबर 9126129756 से पैसा रिफण्ड करने हेतु फोन आया। उसकी मेल आई डी पर एक लिंक के द्वारा रिफण्ड फोर्म भरने तथा 10 रुपये का पेमेन्ट करने हेतु बताया गया। जिस पर वादी द्वारा अपने कोटक महेन्द्रा बैंक के डेबिट कार्ड से 10 रुपये का पेमेन्ट किया गया । जिसके पश्चात वादी के खाता संख्या 7812665571से तीन लाख रूपये व खाता संख्या 7812665588 से पाँच लाख रूपये, आनलाईन फ्राड के माध्यम से निकाल लिये गये । साइबर ठगी के संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कालाढूँगी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उप निरीक्षक उमेश सिह रजवार-साईबर सैल सुपुर्द की गई। विवेचना में साइबर सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वादी के खातों की ट्रांजैक्शन डिटेल लेकर कोटक महेन्द्रा बैंक से तत्काल पत्राचार किया गया। बैंक द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार pay-u गेटवे से सम्पर्क कर वादी के खाता संख्या 7812665571 से दिनाँक 02 जून को तीन लाख रुपये को रुकवाया गया। खाता संख्या 7812665588 से ठगी गयी शेष धनराशि पांच लाख रुपये के सम्बन्ध में सम्बन्धित गेटवे से लगातार पत्राचार किया गया। जिस क्रम में 17 जून को सम्बन्धित गेटवे से धनराशि पांच लाख रुपये को साइबर टीम द्वारा कार्यवाही कर रूकवाया गया । अभियुक्तो की लोकेशन पुष्टि कर ली गयी है । शीघ्र ही साइबर ठगों के गिरोहों को गिरफ़्तार किया जायेगा।
साईबर पुलिस टीम निरीक्षक सुधीर कुमार (प्रभारी), उप निरीक्षक मौ0 युनुस,उमेश सिह रजवार, अरविंद बिष्ट, सुरेश चन्द, अशोक रावत, उमेश सती शामिल थे।