गूगल पर एसबीआई का नंबर सचॅ करना महंगा पड़ा, साइबर ठगों ने सीआरपीएफ जवान के खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सीआरपीएफ में तैनात जवान के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि जवान के भाई ने गूगल में कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया था।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति लोन लेने के संबंध में जानकारी जुटा रहे थे। इसलिए उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया गया। हालांकि जो नंबर मिला उस पर बात तो नहीं हुई लेकिन कुछ देर बात अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया। उसने समस्या का हल खोजने के लिए कई अहम जानकारी मांगी और युवक ने अपने भाई के खाते की जानकारी दे दी। पीडित के भाई महाराष्ट्र में तैनात सीआरपीएफ जवान हैं। उनका ट्रांसपोर्ट नगर हल्द्वानी स्थित बैंक में खाता है। इसके बाद ठग ने सीआरपीएफ जवान को फोन किया।
सीआरपीएफ जवान ठग के झांसे में आ गए क्योंकि उनके भाई ने ठग को महत्वपूर्ण जानकारी दे दी थी। इसके बाद जवान ने ठग को ओटीपी बता दिए। ठग के कहने पर जवान ने अपने फोन पर पिक सपोर्ट ऐप भी डाउनलोड कर दिया। एप डाउनलोड करने के बाद पीड़ित के खाते से चार बार में एक लाख रुपये कटने का संदेश आया। इसके बाद जवान को ठगी का अहसास हुआ और फिर उन्होंने पुलिस में इस मामले की तहरीर दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad