सीडीओ से मिले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारी, समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों की अभी तक वार्षिक चरित्र प्रविष्टि पर कतिपय खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। इसके कारण अधिकांश ग्राम पंचायत अधिकारियों की अभी,तक एसीपी का निर्धारण नहीं हो पाया है , ग्राम पंचायत अधिकारियों को अक्टूबर तथा नवंबर माह में जी पी डी पी बैठकों का आयोजन, पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जन शिविरों में प्रतिभाग करने के साथ विकास खण्डों में ऑडिट की प्रक्रिया के साथ जल जीवन मिशन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, मैला ढोंने वाले व्यक्तियों के सर्वेक्षण किये जाने की प्रक्रिया,गतिमान है, साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों को PMAY-G आवास सर्वे में ड्यूटी लगाई जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त बिंदुओं पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वास्त किया. प्रतिनिधि मण्डल में संयुक्त कर्मचारी परिषद जनपद नैनीताल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष असलम अली, ग्राम पंचायत संगठन जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी, विवेक बिष्ट, आनंद बल्लभ पाण्डे, रघुवर दत्त पाण्डे आदि शामिल रहे।

Ad