हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित नर्सिग कॉलेज व डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नर्सिग दिवस (फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म) दिवस मनाया गया। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में डॉ अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। माल्यापर्ण के उपरान्त उपस्थित समस्त नर्सिग स्टाफ को प्राचार्य डॉ0 अरूण जोशी ने फ्लोरेंस नाइंिटंगेल के व्यक्तिगत जीवन से अवगत कराया और उनके द्वारा मानवता के लिए जो कार्य किये गये उसके बारे में बताया।
प्राचार्य द्वारा समस्त नर्सिग ऑफिसर्स से कहा कि नर्स डे मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। 12 मई को नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनकी स्मृति में हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल को लेडी विद दे लैंप के नाम से भी जाना जाता है।नर्सों के सम्मान के लिए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का साल 1974 में मनाया गया था।
इस पावन दिन में यह शपथ लेनी चाहिए कि हम भी फ्लोरेंस नाइंिटंगेल की तरह मरीजों के स्वास्थ्य लाभ में अपना अधिक से अधिक योगदान देगें व अपनें कार्य में पूर्णतः समर्पित रहेंगें। फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरणा लेते हुए व उनके मार्ग पर चलते हुए हमें आजीवन दुखी ,पीड़ित व असहाय लोगो की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग की सेवा कर सेवाभाव की जो मिसाल कायम की उसे हमेशा याद रखा जाएगा।
डॉक्टर जीo एसo तितियाल, चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सहायक के तौर पर नर्सेज के योगदान की बात करें तो जितना कहा जाए उतना कम है। नर्सेज अपने पेशे को बखूबी निभाती हैं। वह स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ बन चुकी हैं। आज बड़े से बड़े अस्पताल का नर्सिंग ऑफिसर्स के बिना चल पाना नामुमकिन है। अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है।
इस अवसर पर डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के वार्डो में जी0बी0 मोल0टी0 मैथ्यू नर्सिग सुपरिटेन्डेंण्ट के सहयोग से भर्ती मरीजों को फलों व बिस्किट का वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर जीo एसo तितियाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, डा० सुभाष जोशी, डा० परमजीत सिंह , जी0बी0 मोल0टी0 मैथ्यू नर्सिग सुपरिटेन्डेंण्ट, डिप्टी नर्सिग सुपरिटेन्डेंण्ट ईला चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती समेत कई संकाय सदस्य , समस्त नर्सिंग ऑफिसर्स व नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।






