केदारनाथ यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों से हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। आंध्र प्रदेश से केदारनाथ यात्रा पर आए 25 यात्रियों के दल से हेलिकॉप्टर टिकट के लिए लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के साथ ही अज्ञात हेली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को गुप्तकाशी पहुंचे पेंटा रत्नाकर निवासी आंध्र प्रदेश ने पुलिस से शिकायत की कि उनका 25 सदस्यीय दल एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आया है। दल से यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से हेलिकॉप्टर टिकट का किराया भी लिया गया था।

रविवार को वह गंगोत्री से गुप्तकाशी पहुंचे तो संबंधित ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने उन्हें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर टिकट दिलाने के लिए 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त धनराशि की मांग की। जो उन्होंने संबंधित खातों में ऑनलाइन जमा करा दी। सोमवार को जब वह धाम जाने के लिए तैयार हुए तो उन्हें कोई टिकट नहीं दिया गया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनीष कुमार निवासी दिल्ली, पोटनोरू रामाराव निवासी गांधीनगर, पारालाकेमुंदी, गजपति ओडिशा और सहारा टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक आशीष निवासी करोलबाग, दिल्ली के अलावा अज्ञात हेली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad