हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है। व्यापार मंडल ने अस्थाई रूप से व्यापार करने वालों का सत्यापन उनके स्थाई पते के आधार पर करवाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा है कि विगत कुछ वर्षों से उत्तराखंड में बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से आ कर लोग फेरी , रेंडी- ठेली के माध्यम से व्यापार करने लगे हैं। लेकिन ऐसे अस्थाई व्यापारियों द्वारा कई आसामाजिक कृतियों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे देवभूमि उत्तराखंड के पवन धरा पर बार-बार तनाव की स्थिति आ रही है। घटना क्रम के बाद ये लोग बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं। व्यापार मंडल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया गया है कि ऐसे अस्थाई व्यापार करने वाले और अनजान लोगों का सत्यापन उनके आधार कार्ड में लिखे गए स्थाई निवास से करवाया जाए ताकि ऐसे लोगों के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को मिल सके। साथ ही उनका अपराधिक रिकॉर्ड का भी पता चल सकेगा। इससे जहां देवभूमि में सामाजिक सौहार्द बना रहेगा वहीं पुलिस विभाग को भी अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस पत्र की प्रतिलिपि प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं।