कोरोना काल में डाक्टरों की भूमिका और मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता: डा हेम चंद्रा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजूकेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति डा हेम चंद्रा ने कहा कि
कोरोना काल में डाक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका और कड़ी मेहनत को अनदेखा नही किया जा सकता। डाक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है, जो मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे रहते है। डाक्टरों की इसी समर्पण की भावना को देखते हुए डाक्टर्स डे मनाया जाता है। डॅाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आज डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डा0 हेम चन्द्रा ने वर्चुअल माध्यम से राजकीय मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि चिकित्सकों ने सराहनीय कार्य किया है तथा भविष्य में भी वह इसी तरह कार्य करते रहेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी0पी0 भैसोड़ा प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज ने डाक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मरीजों की सेवा में दिन-रात जुटे है, जिनका योगदान सराहनीय है।
प्राचार्य द्वारा डा0 हेम चन्द्रा कुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी उत्तराखंड की तरफ से आये प्रशस्ति पत्रों का वितरण राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी के विभिन्न विभागों में कार्यरत संकाय सदस्यों जिन्होंने सराहनीय कार्य किया। इनमें 15 प्रोफेसरं, 31 एसो0 प्रोफेसर, 44 असि0 प्राफेसर, 04 आपातकालीन विभाग के चिकित्सक, 01 मेडिकल आफिसर तथा 02 लेडी मेडिकल आफिसर को सम्मानित किया गया।
कायॅक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा0 अरूण जोशी, डा0 उमेश, डा0 विनीता रावत, डा0 अशोक डा0 डा0 वी0एन0 सत्यवली, डा0 मकरन्द सिंह, परमजीत सिंह, डा0 शहजाद, डा0 भुवन, डा0 नूतन सिंह, डा0 रितु रखोलिया, डा0 महिमा रानी, डा0 आदित्य चैहान, आदि शामिल थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के जन संपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि इस कायॅक्रम से मेडिकल कालेज के चिकित्सकों में खासा उत्साह है।

Ad