शहरी विकास मंत्री के प्रतिनिधि विकास ने किया सङक और पानी खी योजनाओं का निरीक्षण, गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ कालाढूंगी विधान सभा के जज फार्म में क्षेत्र में पहुंच कर शहरी विकास मंत्री और विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से बन रही सड़क का निरीक्षण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुन कर उनका समाधान करने को लोक निर्माण विभाग और जल संस्थान को निर्देशित किया। श्री विकास से कार्यकर्ताओं ने कहा की सड़क के साथ पयेजल का कार्य भी होना है, जिसको साथ साथ करवाना जरूरी है।विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से 20 लाख रुपए लागत से पयेजल योजना भी स्वीकृत हुई है।
जिस पर विकास भगत ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से बात कर नई लाइन जल्दी बिछाने हेतु कार्यवाही करने को कहा। विधायक प्रतिनिधि ने कहा किविकास क्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिए जाने की आवश्यक है। सरकार के पैसे को किसी भी हालत में बरबाद नही होने दिया जाएगा। उन्होंने अफसरों से कहा कि स्थानीय लोगों की भावनाओं के अनुरूप योजना बनाई चाहिए। इस दौरान अनुज भट्ट,भाजपा बूथ अध्यक्ष पूरन जोशी ,सतीश बिनवाल ,लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर जे एस मर्तोलिया ,जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर अमित आर्य ,योगेश उपाध्याय ,कैलाश पंत ,गौरव जोशी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री भगाने स्थानीय लोगों की समस्या भी सुनी। उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि वह विकास कार्य पर नजर रखें।

Ad