नई सरकार में कैबिनेट मंत्री भगत के तेवर बदले: डामरीकरण की गुणवत्ता पर गुस्साए, अफसरों को लगाई फटकार, डामर के नमूने जांच को जाएंगे लैब, ठेकेदारों का पेमेंट रोकने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की तमाम सङकों में हुए डामरीकरण का निरीक्षण किया। सङक निर्माण की गुणवत्ता ठीक न होने से नाराज भगत ने डामरीकरण, के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट किया कि विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। कुछ दिन पहले विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने भी सङकों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर सवा उठाए थे।
देहरादून में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद हल्द्वानी पहुंचे श्री भगत विकास कार्यो की गुणवत्ता जांचने निकल पङे। कालाढूंगी विधानसभा के लोहरियासाल मल्ला, पीलीकोठी, बाराही काॅलौनी, मुदुल विहार, कृष्णा काॅलौनी, बृजवासी काॅलौनी की सड़कों के मरमत एंव डामरीकरण कार्यो का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने डामरीकरण सड़को के निरीक्षण दौरान डामरीकरण गुणवत्ता जांच हेतु खुदाई कर विडोमिन (डामर) को जांच हेतु लैब भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने डामरीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी। उन्होने लोनिवि के अधिकारी व ठेकेदार को सड़क कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा खराब डामरीकरण गुणवत्ता कार्यो पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश भी दिये। उन्होेंने अधिकारी व ठेकेदार को वर्षकाल को देखेते हुए कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। मंत्री श्री भगत ने लोनिवि अभियन्ताओं को कार्य दौरान स्वंय मौजूद रहते हुए गुणवत्ता पर नजर रखने को भी कहा।
इसके उपरान्त उन्होने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में लोनिवि अधिकारी के साथ बैठक कर क्षेत्र में स्वीकृत लगभग 90 करोड के सड़क मरमत, पुरोद्धार एवं डामरीकरण कार्यो के शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क की गुणवत्ता ठीक करने के उपरान्त ही ठेकेदार का भुगतान किया जाये साथ ही कहा कि ठेकेदारों को विभाग द्वारा ही डामर उपलब्ध कराया जाय।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार,सहायक अभियन्ता एसएस मर्तोलिया, पार्षद प्रमोद तोलिया, प्रताप बोरा, नवीन भट्ट, सुरेश गौड, कमल नयन जोशी, कमल पाण्डे, भवान बिष्ट, त्रिलोक सिंह, राजकुमार सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Ad