टैक्सी चालक की सीने में चाकू घोंप कर हत्या, घटना के बाद फरार हो गया आरोपी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टैक्सी चालक के साथ विवाद के बाद एक व्यक्ति ने चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात गुरुवार देर शाम की है। मौके पर मौजूद लोग जख्मी हालत में टैक्सी चालक को उपजिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी अनुसार देर शाम वॉर्ड पांच रोडवेज वर्कशॉप निवासी 41 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा पुत्र व्यास मिश्रा कि पीलीभीत चुंगी के पास किसी व्यक्ति से कहा सुनी हो गई। दोनों के बीच बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई पर उतर आए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने नरेंद्र के सीने में चाकू घोंप दिया और आरोपी फरार हो गया। डॉ़ नौनिहाल सिंह ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। उसके सीने में चाकू का गहरा घाव था। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि टैक्सी चालक की मौत की तहरीर नहीं मिली है।

Ad