चम्पावत। चंपावत जिले केअमोड़ी क्षेत्र के दूरस्थ गांव खटोली में कल एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गए। बीमारी के चलते एक किशोर की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मल्ली खटोली निवासी पान सिंह बुराठी के परिवार के लोग शुक्रवार की दोपहर को अचानक सिर दर्द व उल्टी से परेशान होने लगे। पहले उन्हें लगा की सामान्य बीमारी है। इस पर उन्होंने घरेलू उपचार शुरू कर दिया, लेकिन शाम होते होते सभी की तबियत खराब होने लगी। बताया जा रहा है कि शाम को बीमारी के चलते पान सिंह के पुत्र करीब 15 वर्षीय पवन बुराठी की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने एबुलेंस 108 फोन कर बीमार लोगों को एक एक कर जिला अस्पताल पहुंचाया। पान सिंह का घर सड़क से करीब दो किमी दूर होने के चलते ग्रामीण डोली व अन्य माध्यम से उन्हें किसी तरह सड़क तक लाए। एंबुलेंस ने चार चक्कर लगा बीमारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बीमारों में पांच—छह बच्च हैं, जबकि तीन चार लोग सयाने हैं। क्षेत्र के पूर्व सरपंच प्रकाश सिंह खटला ने बताया कि उन्होंन मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पवन का शव चम्पावत लाने को कह रहे हैं, जबकि शव लाने के लिए उनके पास वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मामले की सूचना पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता मुकेश महराना को दी। मुकेश महराना ने बताया कि वे बीमार लोगों को उचित उपचार मिल सके, इसके लिए सुबह से लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, लेकिन उनके फोन नहीं उठ पा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों से बात न होने के चलते यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर पान सिंह के परिवार के लोग अचानक बीमार कैसे पड़े। वहीं सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि वे फिलहाल देहरादून हैं। जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी हुई उन्होंने पीएमएस डॉ.आरके जोशी व एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल को बीमार लोगों को उचित उपचार करने के लिए निर्देश दे दिए हैं।