हल्द्वानी में 10 दिवसीय सरस मेला कल से, ग्रामीण उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों का पहचान दिलाने का मिलेगा मंच

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबी इन्टर कालेज प्रांगण में कल एक मार्च से 10 मार्च 2025 तक सरस मेले के आयोजन एवं तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त सरस मेला ग्रामीण उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने व एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरस मेले में राज्य के साथ ही देश भर के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर बिक्री करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करना है,जहां से अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें, और व्यापक बाजार तक पहुंच बना सकें। उन्होंने कहा यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने कहा एमबी इन्टर कालेज सरस मेले में 250 स्टॉल लगाये जायेंगे साथ ही 21 स्टॉल जनपद के स्वयं सहायता समूहों व 96 स्टॉल अन्य जनपदों हेतु लगाये जायेंगे तथा 74 स्टॉल अन्य राज्यों के सहायता समूहों के लिए तथा फूड स्टॉल, किड्स जोन और अन्य व्यवसायिक स्टॉल भी लगाए जा रहे। उन्होंने कहा 13324 लखपति दीदी योजना के तहत जो महिलायें लाभान्वित हो रही है उन्हें भी आमंत्रित किया है। लखपति दीदी योजना से लाभान्वित दीदीयों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा कि किस प्रकार से योजना से लाभान्वित होकर अपने पूरे परिवार और आने वाली पीढियों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है।


उन्होंने कहा सरस मेले में हर वर्ग व हर आयु के लोगों के लिए कार्यक्रम रखे गये हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा सरस मेले का मुख्य उददेश्य सरकार द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढाना व महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करना है।इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई द्वारा भी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad