वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्राप्त किए पदक

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है।
संस्कृत भारती उत्तर प्रदेश और श्री जयराम ब्रह्मचर्याश्रम नई दिल्ली की ओर से आयोजित अखिल भारतीय शलाका परीक्षा में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्रों वैष्णवी पांडे और अदिति पांडे ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं वैष्णवी पांडे व अदिति पांडे ने अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ करके प्रतिभाग किया था। दोनों ने इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वैष्णवी पांडे ने अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जिसमें उनको 15000 की धनराशि और रजत पदक प्राप्त हुआ साथ ही अदिति पांडे ने अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विकल बवाड़ी ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र व राज्य के लिए बड़ी गर्व का विषय है। साथ ही बच्चों के माता-पिता डॉ जगदीश चंद्र पांडे वह दीपा पांडे को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ भावना बवाड़ी ने दोनों बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
साथ ही सभी बच्चों को बताया कि लगन और संकल्प के बिना कोई कार्य पूरा नहीं होता है जो हर कार्य में पूरा मन लगता है वही सफल होता है
इस कार्यक्रम में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल विजय जोशी व कोऑर्डिनेटर मंजू थापा साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad