
कोटद्वार। कोटद्वार के प्राइवेट बीएड कॉलेज मालिनी वैली कॉलेज आफ एजुकेशन में आज 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज की संगीत प्राध्यापिका नूतन कुकरेती के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा होली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।
शिवराजपुर, मोटाढाक की कीर्तन मंडली और मन्सार लोक कला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष राकेन्द्र सिंह रौथाण एवं उनकी टीम ने समारोह में अपनी भव्य प्रस्तुति से समां बांधा। मोटाढाक के निकटस्थ लोगों ने उत्सव में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष योगम्बर सिंह, प्राचार्या डॉ. संगीता नेगी, डॉ. प्रभा जोशी, डॉ. हेमलता नेगी, नीलम बिष्ट, रश्मि राणा, नूतन कुकरेती, बीना रावत, भूपेंद्र चौहान एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।





