क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह में क्रिकेटरों और बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा

Ad
ख़बर शेयर करें -

मसूरी। क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी समारोह में मसूरी में क्रिकेटरों और बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा है। समारोह में शिरकत करने के लिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर भी मसूरी पहुंचे हैं। समारोह में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत जमकर झूमे। फेरे की रस्म देर शाम तक चली। सभी ने साक्षी को आशीर्वाद दिया।


बुधवार को शहर के लाइब्रेरी चौक स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में दो दिनों से क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा है। शादी समारोह में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत पंजाबी, हिंदी गीतों पर जमकर थिरके। मंगलवार को देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं बुधवार को दिन से ही शादी की सभी रस्में पूरी की गईं। पहाड़ी रीति-रिवाज के साथ शादी की गई। वहीं देर शाम को वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे समारोह स्थल पर पहुंचे और नवदंपती साक्षी और अंकित को अपना आशीर्वाद दिया। समारोह में देर शाम को जमकर आतिशबाजी हुई। ढोल-नगाड़ों के साथ क्रिकेटरों सहित अन्य मेहमानों ने जमकर डांस किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad