देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने जल्द उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह 10 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अगले दो माह तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के मंत्री और पदाधिकारी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम शुरू करेंगे। जिलों की कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
रविवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय की मौजूदगी में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा की यह पहली अहम बैठक थी। इसमें रामनगर में हुई चिंतन बैठक में विधानसभा चुनावों के लिए तय किए गए रोडमैप पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के अगले दो माह के कार्यक्रम तय किए गए। निर्णय लिया गया कि सभी 252 मंडलों में एक मंत्री व पदाधिकारी दौरा करेंगे। जल्द प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम पर मुहर लगाई गई। इस दौरान उनके 10 कार्यक्रम तय किए गए जिनमें कोर कमेटी, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों व बूथ कमेटी के साथ बैठकें रखी गई हैं। चुनावी रणनीति को धार देने के लिए वार रूम स्थापित किया जाएगा। सोशल मीडिया व मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी 70 विधानसभाओं में पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता तैनात किए जाएंगे। जिलों में पदाधिकारियों में जोश भरने के लिए जिला स्तरीय कार्यसमिति आयोजित की जाएंगी, जिसमें मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में दो माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।