नैनीताल पुलिस ने बिना कोविड रिपोर्ट जिले में प्रवेश कर रहे 79 वाहनों में सवार 226 पयटकों को वापस भेजा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पुलिस ने बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पर्यटकों के जिले में प्रवेश पर रोक लगाई है। इसके बाद भी सैकडों पर्यटक बिना शर्त पूरी किए उत्तराखंड आ रहे हैं। आज भी नैनीताल पुलिस ने ऐसे 226 पर्यटकों को नैनीताल की सीमा से वापस भेजा।
वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज नैनीताल की सीमाओ से लगे विभिन्न बैरियर (बेल बाबा बैरियर टीपीनगर हल्द्वानी, सुभाष नगर बैरियर थाना लालकुआं, हल्दुआ/मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, एम.बी.आर. बैरियर चोरगलिया) के माध्यम से जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 557 वाहनों में सवार 2212 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटीपीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले 79 वाहनों में सवार कुल 226 यात्रियों को जनपद की सीमाओं से वापस भेजा गया। जनपद की सीमाओं में कुल 557 वाहनों सहित 1986 यात्रियों पर्यटकों को प्रवेश दिया गया है।
नैनीताल पुलिस ने नैनीताल भ्रमण पर आने वाले समस्त यात्रियों/पर्यटकों से अनुरोध किया है कि नैनीताल भ्रमण से पूर्व स्वयं की कोविड-19 से संबंधित टेस्ट अवश्य कराएं एवं भ्रमण के दौरान कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट पुलिस/स्वास्थ्य विभाग की चेकिंग के दौरान दिखाकर सहयोग करें। कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

Ad