कुमाऊं के एम्स सुशीला तिवारी में मरीजों व तीमारदारों से अभद्रता चिंताजनक: नवीन वर्मा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधित्व मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा है कि कुमाऊं मंडल के एम्स कहें जाने वाले सुशीला तिवारी चिकित्सालय में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं इससे चिकित्सालय की बदनामी हो रही है। कल रात की घटना से जहां चिकित्सा जगत के चिकित्सकों के प्रति लोगों की धारणा बदल रही है उससे चिकित्सा सेवा को बड़ा आघात लगा है। चिकित्सा सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है इस में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मचारी को बहुत ही संवेदनशील और धैर्यवान होना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति अस्पताल में बहुत ही मजबूरी में जाता है और उनके तीमारदार अपने मरीज के लिए स्वाभाविक तौर पर चिंतित रहते हैं ऐसे में उनसे साथ अभद्र तरीके से व्यवहार करना सरासर गलत है। चिकित्सकों के इस तरीके के व्यवहार की भर्त्सना की जानी चाहिए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा पाठ्यक्रम के साथ-साथ मानवता की सेवा भाव की भी शिक्षा दी जानी चाहिए। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा की स्वर्गीय श्री नारायण दत्त तिवारी जी द्वारा इस पूरे क्षेत्र के लिए बनाए गए इस चिकित्सालय को यहां की धरोहर समझा जाना चाहिए। लेकिन विगत कुछ समय से यहां के चिकित्सकों व चिकित्सा सेवा में लगे कर्मचारियों के व्यवहार की शिकायतें मिल रही हैं यह बड़े ही शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं। इससे इस लोकप्रिय चिकित्सालय की बदनामी हो रही है,जबकि यहां पर डॉक्टर अरुण जोशी जैसे कई मानवतावादी और समर्पित चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Ad