परिवहन निगम प्रबंधन से कर्मचारी नाराज, 26 जुलाई को कार्य बहिष्कार पर अङे

ख़बर शेयर करें -
  1. हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी सँयुक्त मोर्चा ने 16 जुलाई के एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के लिये सभी संगठनो के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की,बैठक में निगम के एमडी को भेजे गये नोटिस का अगर शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो 16 जुलाई को आंदोलन का बिगुल फूक दिया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी,कुमाऊँ क्षेत्र की इस बैठक में सभी यूनियनों के पदाधिकारियो ने आंदोलन के सभी डिपो स्तर पर पदाधिकारियो से बैठक कर अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दे,डिपो स्तर पर कर्मचारियो के अवकाश की सूचना सभी अपने-अपने डिपो में दे रहे है,नैनीताल परिक्षेत्र में करीब अभी तक 800 से ज्यादा कर्मचारियो के अपने-अपने डिपो में अवकाश के पत्र डिपो स्तर पर दे दिये गए है,सँयुक्त मोर्च ने निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियो को आधे वेतन और ऋण समिति की कटौती वापस लेने, लंबित वेतन व अन्य देयकों का भुकतान करने,समिति /एल आई सी /ई पी एफ तथा ई एस आई की कटौती को सम्बंधित को तुरंत जमा करने, सभी विशेष श्रेणी/संविदा चालक–परिचालक तकनीकी कर्मचारियो को नियमित कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन का लाभ दिए जाने,सभी विशेष श्रेणी /संविदा चालक-परिचालक तकनीकी कर्मचारियों को रिक्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर नियमित किया जाय, ए सी पी के नाम पर वेतन कटौती व रिकवरी बंद करो,निगम को 500 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था करो या इसका राजकीय करण किया जाय,अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी करने,राजकीय कर्मचारियों की भांति मकान किराया भत्ता देने की मांग की।बैठक में उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन,उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ,एस. सी /एस टी श्रमिक संघ,उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक सुर पर आंदोलन को सफल बनाने के लिये जोर दिया इस मौके पर राम अवध यादव,एल डी पालीवाल,मुकेश वर्मा,क़तील अख्तर,नवनीत कपिल,किशन राम,पी सी दुमका,हरीश जोशी, सतीश लाल,पवन कुमार,नवीन ईटनी,रामप्रीत यादव,हीरा राणा,एन के पलड़िया,दयाल जोशी,अख्तर चौधरी,जीवन चंद आर्या,ललित प्रसाद,मो इमरान,नवीन लोहनी,पूरन राम,विक्रम सिंह, धामा,विश्वास सिंह,हरपाल,ओमप्रकाश मौजूद थे।
Ad