हल्द्वानी। चकलवा में टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिऐ बसेड़ा स्पोर्ट्स क्लब और चकलवा स्पोर्ट्स क्लब के बीच बालीबाल का मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें विधायक प्रतिनिधि और पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विकास भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का सुभारम्भ किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन हेतु चेयर्स फ़ॉर इंडिया अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया और शानदार प्रदर्शन की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अध्य्क्ष विकास भगत ने कहा की भारत को अपने खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें है और कोरोनॉ के इस माहौल में ओलपिंक का आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी मनमोहन बसेड़ा,विक्रम जंतवाल,कुंदन बसेड़ा,खड़क राणा,गौरव जोशी,अभिषेक शर्मा,कमलेश देउपा,दीपक गोस्वामी,सचिन मेहरा,कपिल चौहान, संतोष आर्य,गौरव बिष्ठ,करन बसेड़ा,जीतन बिष्ठ, माणिक देउपा,चेतन भट्ट समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे।
इधर, टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन के अवसर पर हल्द्वानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी है। इस अवसर पर बोलते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक मैं हमें ट्रैक एंड फील्ड के साथ-साथ हाकी ,तीरंदाजी, निशानेबाजी ,मुक्केबाजी ,कुश्ती ,बैडमिंटन जैसे कई खेलों में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व स्तरीय है और इस बार हमें पूरी आशा है कि हमारे देश को 8-10 स्वर्ण पदक अवश्य मिलेंगे। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन सिंह बोरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को उनके प्रदर्शन से बहुत आशाएं हैं निसंदेह इस बार हम ट्रेक एण्ड फील्ड में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। एसोसिएशन के सचिव गोपाल बेलवाल , उपाध्यक्ष के आर पाण्डे,संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता ,गुरमीत सिंह मान ,शंकर भंडारी और मुकेश पाल ने भी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना बधाई संदेश भेजा है।