क्रिकेट अंडर 16 ट्रॉयल; अब 31 जुलाई व एक अगस्त को होगा ट्रॉयल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा क्रिकेट एशोसिएशन उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर अंडर-16 की ट्रॉयल प्रक्रिया को बारिश की संभावना को देखते हुऐ तिथि में बदलाव करते हुए ट्रॉयल की तिथि 31 जुलाई और 1 अगस्त तय की है। जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की
अंडर–16,अंडर–23 और सीनियर वर्ग के लिये रजिस्ट्रेशन जी एन जी क्रिकेट एरिना(गड्स एंड ग्लोरी) कमलवागाँजा हलद्वानी में हो रहे है , और सभी वर्ग के ट्रॉयल भी इसी मैदान में संपन्न होंगे,जबकि कोई भी जानकारी के लिये रोहित भट्ट के 7906707841 पर दूरभाष पर जानकारी प्राप्त कर सकता है,और रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad