हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने अगस्त सितंबर में प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी का प्रदेश की जिला एवं नगर इकाइयों के साथ संपर्क करने का यह उपयुक्त समय होता है, और हमारा प्रयास रहता है कि हम उत्तराखंड प्रदेश के संगठन के हिसाब से बनाए गए 19 जिलों में संपर्क कर सकें। पिछले डेढ़ वर्ष से कोविड संक्रमण काल के कारण हमें अपनी इकाइयों से संपर्क करने का अवसर नहीं मिल पाया था। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगस्त माह में हम कुमाऊं मंडल की इकाइयों से संपर्क करेंगे, और सितंबर में गढ़वाल मंडल में जाएंगे। अभी हमने काशीपुर से भ्रमण कर संपर्क अभियान का शुभारंभ कर, दिया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सम्मानित पदाधिकारी प्रदेश संपर्क अभियान में भागीदारी कर सकते हैं। जिन जिलों में संपर्क अभियान होगा वहां के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपने जिले में साथ में जरुर रहें । संपर्क अभियान में उस जिले के एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण दिये गये कार्यक्रमानुसार संपर्क अभियान में भागीदारी करेंगे। संपर्क अभियान को प्रदेश महामंत्री संचालित करेंगे। उनके निर्देशन में प्रथम चरण में 18 अगस्त को हल्द्वानी से रानीखेत ,बागेश्वर (रात्री विश्राम) पिथौरागढ़ (रात्री विश्राम), लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर होते हुए उधम सिंह नगर में समापन करेंगे। द्वितीय चरण में 12 सितंबर को हरिद्वार से इस अभियान का शुभारंभ होगा। हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, विकास नगर होते हुए यमुनाघाटी से उत्तरकाशी और टिहरी, पौड़ी,श्रीनगर ,रुद्रप्रयाग, चमोली के गैरसैण में द्वितीय चरण का समापन करेंगे। इन तिथियों में समय और मौसम को देखते हुए कुछ परिवर्तन भी किया जा सकता है।