*मुखानी पुलिस ने पकङे नौ जुआरी, एक लाख 95 हजार रुपए बरामद*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीपावली में पुलिस का जुआ खेलने वाले के खिलाफ अभियान जारी है। अब मुखानी थाना पुलिस ने भगवानपुर विचला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुखानी के पास जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लाख 95 हजार रुपए बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर नैनीताल में निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा के दिशा-निर्देशन एवं आरटीओ रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में मुखानी पुलिस टीम के द्वारा रात्रि चैंकिग/शांति व्यवस्था गस्त के दौरान भगवानपुर विचला प्राइमरी स्कूल मुखानी के पास एक भवन की आड़ में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने जुआ की फड़ में रखे 52 ताश के पत्ते और एक लाख 95 हजार रुपए की नगद धनराशि बरामद की गई।
जुआ खेलने वाले सभी 09 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी में 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर, कांस्टेबल चालक सोहन सिंह,कांस्टेबल धर्मपाल सिंह,भास्कर भट्ट, होमगार्ड चंद्रशेखर के अलावा
थाना मुखानी की पुलिस टीम शामिल रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad