गैरसैंण में कमिश्नरी से संतुष्ट नहीं हैं तो मुख्यमंत्री से हो सकती है बात: अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने को लेकर असंतोष के मसले का समाधान निकल जाएगा। इस मामले में संबंधित पक्ष चाहे तो मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की जा सकती है। बीजापुर राज्य अतिथिगृह में मीडिया से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि गैरसैंण कमिश्नरी का गठन छोटी प्रशासनिक के रूप में जनता को सहूलियत देने के लिए किया गया है।
इसे लेकर किसी को आपत्ति है तो उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। पूरी पार्टी एकजुट है। प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों पर विचार किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून में भाजपा की तीन दिनी चिंतन बैठक 12 मार्च से होनी है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी।

Ad
Ad