देहरादून। अल्मोड़ा जिले के सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन के बाद रिक्त हुई विधानसभा की सीट में दावेदारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थिति 20 माचॅ की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। भाजपा ने सल्ट उप चुनाव के लिए समिति बनाई है। इसमें कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को शामिल किया गया है। यह तीनों हेलीकॉप्टर से सल्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने गुरुवार को सल्ट ब्लाक के मोलेखाल में उप चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई है। शनिवार को चुनाव समिति की बैठक मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने तय कर दी है। आज या कल में सल्ट से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का पैनल बनकर तैयार हो जाएगा।
सल्ट विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों के नाम पर मंथर शुरू कर दिया है। सियासी गलियारे में इस सीट को लेकर खासी चर्चा है।