फजीॅ आय प्रमाण पत्र लगाकर राशन कार्ड बनाने वालों की जांच शुरू, सवा लाख काडॅ संदेह के घेरे में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर राशन कार्ड हथियाने वालों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नकेल कसने की तैयारी कर चुका है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हल्द्वानी विकासखंड के करीब सवा लाख राशन कार्डों की जांच फिर से शुरू कर दी गई है। जांच के पहले चरण में ब्लॉक के पांच गांव और पांच वार्डों के राशन कार्डों की जांच चल रही है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के लिए ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों की टीम हल्द्वानी के प्रत्येक वार्ड और गांव जाकर राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन कर रही है। फर्जी राशन कार्ड पकड़े जाने पर कार्ड निरस्त को होगा। इसके साथ फर्जी राशनकार्ड धारकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।

Ad
Ad