किच्छा। यहां वार्ड नंबर 8 में एक युवक ने अपने ही चाचा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक किच्छा के वार्ड 8 में रहने वाला नन्हे बाबू टेंपो चलाता है। रात उसका पड़ोस में रहने वाले अपने भतीजे अनस से विवाद हो गया। घर के पास गुठली फेंकने को लेकर हुए इस विवाद में अनस ने नन्हे बाबू के सिर पर लाठी मार दी। उनके बीच गाली गलौज भी हुई। गंभीर हालत में नन्हे बाबू को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।