नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सैन्य भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। योजना में बदलाव के बाद भी युवा बहाली की पुरानी पद्धति लागू करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग के साथ बिहार-यूपी में सुबह से ही युवा सड़क पर उतर गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. बिहार के बक्सर, समस्तीपुर और मुंगेर व उत्तर प्रदेश के बलिया में हंगामे की सूचना है. इन जगहों पर युवाओं ने कल की ही तरह रेल को निशाने पर लिया है और ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में उपद्रवियों ने आग लगा दी है. बलिया में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की खबर है.
गौरतलब है कि केंद्र ने देशव्यापी विरोध के बीच गुरुवार को ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के लिए आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 कर दी है. सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई है. बता दें कि सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ‘अग्निपथ’ योजना लेकर आई है, जिसको लेकर गुरुवार को यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर ट्रेनों को आग लगा दी गई तो कहीं पथराव किया गया.
सरकार ने गुरुवार रात इसमें पहला बदलाव करने की घोषणा की. पहले यह प्रावधान किया गया था कि 21 साल की उम्र तक के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 साल कर दिया गया है. हालांकि, यह आयुसीमा केवल एक बार के लिए ही बढ़ाई गई है. इसके बाद आयुसीमा 21 साल की ही रहेगी।