अल्मोड़ा। उत्तराखंड के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री तथा अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा है कि विभागों के पास आने वाले सभी प्रस्ताव जिला प्लान समिति के सम्मुख रखने जरूरी होंगे। जिला योजना ही विकास के कामों के प्रस्ताव पर मुहर, लगाएगी।
प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5485 लाख रुपए की जिला योजना को अनुमोदित किया गया। बैठक में जिला योजना समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विभागों को आवंटित धनराशि पर सहमति जताई। इस वित्तीय वर्ष में 1190 लाख रुपए जल संस्थान, लोनिवि 1050 लाख रुपए माध्यमिक शिक्षा 400 लाख रुपए, चिकित्सा एवं स्वास्थ 200 लाख रुपए, पेयजल निगम 400 लाख रुपए, पूल्ड आवास 100 लाख रुपए सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी प्रस्ताव विभागों को प्राप्त होंगे, उनको जिला प्लान समिति के सम्मुख रखा जाएगा तथा उनके द्वारा अनुमोदन के बाद ही कार्य स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला योजना से होने वाले समस्त कार्यों को जिला समिति से अनुमोदित होना अनिवार्य होगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने डीपीसी के सदस्यों से कहा कि उनके क्षेत्रों के प्रस्ताव जिलाधिकारी को प्रेषित किए जाएं तथा डीपीसी ही इसका निर्णय करेगी कि किस काम को प्राथमिकता से किया जाना है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा तथा उस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा में इस वित्तीय वर्ष में सबसे पहले डीपीसी की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है तथा 12वीं तक छात्र छात्राओं को मुफ्त किताबें तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में मा0 सांसद अजय टम्टा ने भी सभी विभागों से कहा कि अनुमोदित धनराशि को जनपद के विकास पर ही खर्च किया जाए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा उमा बिष्ट ने सभी विभागों को आपसी समन्वय तथा जनप्रतिनिधियों से तालमेल रखकर कार्यों को करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि जिला प्लान में विभागों को धनराशि आवंटित किए जाने हेतु जिला प्लान समिति की मंजूरी हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक सल्ट महेश जीना, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा प्रकाश चंद्र जोशी, सभी जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।