रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने दो दिन पहले गदरपुर में हुए जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू हत्याकाण्ड का 24 घण्टे पूर्व खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला पिक्चर का दोस्त निकला। उसने पैसों के लेन-देन में दोस्त की जान ले ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के अनुसार छह अगस्त को को सिकन्दर पाल पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी ग्राम चन्दनपुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पांच अगस्त को उसका भाई जसवीर सिहं पास के ही ग्राम बजरा बजीर में रमेश की किराना की दुकान में कोल्ड्रिंक लेने गये थे जैसे ही कोल्ड्रिंक लेकर दुकान से बाहर) आये तभी रोशनपुर निवासी जगजीत सिंह व प्रदीप सिंह तथा अन्य दो तीन साथियो ने वादी व उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जगजीत सिंह द्वारा भाई जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर तमन्चे से फायर कर दिया। जो जसवीर सिंह के कमर के नीचे लगी जिसे सरकारी अस्पताल गदरपुर ले जाया गया दौराने उपचार उक्त की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर प्रदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त को सात अगस्त को तड़के गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया कि मृतक जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू व उनकी गहरी दोस्ती थी कुछ समय पहले पैसो के लेनदेन को लेकर मृतक से विवाद हो गया था उक्त विवाद के चलते ही इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व उक्त घटना में प्रयुक्त 02 तमन्चे क्रमशः आरोपी जगजीत सिंह से 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा आरोपी प्रदीप सिंह से एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस को बरामद किया। गया दोनों आरोपियो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये है। मृतक जसवीर सिहं व आरोपियों की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की रही है। जिसे संकलित किया जा रहा है। बताया गया है कि मृतक जसवीर के खिलाफ की मुकदमे दर्ज हैं।






