नैनीताल। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव आर्य विधानसभा क्षेत्र के जजॅर हो चुके स्कूल भवनों को दुरुस्त करने के मिशन पर है। हाल ही में नैनीताल विधानसभा के अधीन आने वाले रामगढ़ विकास खंड के चार विद्यालयों के भवन निर्माण को दो करोड़ रुपए स्वीकृत कराने के बाद अब इस विधानसभा के कोटाबाग ब्लाक के अति दूरस्थ विद्यालय हाई स्कूल रानीकोटा और ओखलढुंगा में भवनों की स्थिति अत्यंत जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग को प्राथमिकता से रखते हुए युवा विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा भारत सरकार के विद्यालय के नए भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 60 लाख स्वीकृत कराए हैं। इसके तहत हाई स्कूल ओखलढुग़ा को 80 लाख रुपये और हाईस्कूल रानिकोटा को 80 लाख रुपये स्वीकृत अवमुक्त हुए है। विधायक संजीव आयॅ ने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार एवं स्थानीय लोगों को बधाई दी है। कहा है कि विद्यालय भवन निर्माण से गांव के स्कूली बच्चों को लाभ मिलेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि विधायक के अथक प्रयास से कोटाबाग क्षेत्र के सभी इंटर कालेज और हाई स्कूल के भवनों का निर्माण हो चुका है। अब इनका भी नव निर्माण होने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।