हल्द्वानी। भीमताल रोड स्थित सुसाइड प्वाइंट की पहाड़ी से कूदकर रामनगर के पास बैलपडाव के युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह भीमताल पुलिस ने खाई में युवक की खोजबीन की। जहां पुलिस को युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार बैलपड़ाव निवासी हरीश सिंह मेहरा (36) पुत्र पूरन मेहरा ग्राम बंदर गौड़ा रोजगार नहीं मिलने से परेशान था। शनिवार शाम को वह बिना बताए ही घर से लापता हो गया। शनिवार सुबह हरीश मेहरा के भाई ललित मेहरा ने पुलिस थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में पता चला कि हरीश की अंतिम लोकेशन शनिवार शाम को भीमताल मार्ग स्थित बोहराकून के पास थी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण भीमताल पहुंचे। रविवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बेहराकून स्थित सुसाइड प्वाइंट पर पहुंची। जहां उन्हें एक स्कूटी खड़ी मिली। एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर खोजबीन की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हरीश मेहरा का शव बरामद हुआ। एसआई भुवन जोशी ने बताया कि हरीश मेहरा के भाई मनोज के मुताबिक उसका भाई बेरोजगार होने के कारण कुछ समय से परेशान था। परिजनों के मुताबिक युवक हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के सामने फूड वैन में अपना व्यवसाय करता था। कोविड काल व्यवसाय बंद हो गया था।