ग्लेशियर टूटने के बाद पुलिस ने ऋषिकेश में गंगा के घाटों को खाली कराया, रात में ही सुरक्षित स्थान पर भेजे गए लोग

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद ऋषिकेश के पक्के गंगा घाटों पर रहने वाले तमाम व्यक्तियों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों में भेज दिया। गंगा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया।
शुक्रवार को चमोली के सीमांत क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की सूचना पर मुख्यमंत्री की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन में ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस और आपदा प्रबंधन दल सक्रिय हो गया।  त्रिवेणी घाट चौकी, कुंभ चौकी के साथ जल पुलिस के जवानों ने देर रात त्रिवेणी घाट और आसपास क्षेत्र में खुले में सो रहे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। कुंभ थाना ऋषिकेश के निरीक्षक ने बताया कि कुंभ पुलिस को भी इस मामले में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। पुलिस ने बताया कि गंगा के त्रिवेणी घाट, नाव घाट, साईं घाट आदि में काफी संख्या में भिक्षुक आदि रहते हैं। इन सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।
नदी के तट वाले इलाकों पर बनाएं रखें नजर
चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी अधिकारियों और बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नदी के तट वाले इलाकों पर नजर बनाए रखें। साथ ही, सभी अधिकारी फोन पर एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखें।

Ad