नशे के खिलाफ “रन फाॅर नेशन” पर बवाल, आयोजक पर धोखाधड़ी का आरोप, कप्तान के निर्देश पर मुकद्दमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार को नशे के खिलाफ ‘रन फॉर नेशन का आयोजन किया जाना था। सुबह से ही लोग मैराथन दौड़ को लेकर एमबीपीजी कालेज में एकत्र होना शुरू हो गए। लेकिन मैराथन दौड़ के बदले बच्चों व अभिभावकों ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को बमुश्किल शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन मिथुन जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा किया गया था। इस आयोजन में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने पहुंचे लोगों का कहना था कि उनसे 50 से लेकर 500 तक की फीस ली गई। कहा गया था कि इसके बदले में उनको रिपेशमेंट और जीतने पर इनाम भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में ना तो बच्चों और प्रतिभागियों को रिपेशमेंट दिया गया और ना ही जीत हार के कोई पैमाने तय किए गए। लेकिन यह सब व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली, जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा, यहां तक नैनीताल रोड पर भी छात्र प्रदर्शन करते हुए बैठ गए, मौके पर कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक भी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंची, जहां पर उन्होंने बच्चों उनके अभिभावक और आयोजनकर्ता से बातचीत की ओर सभी को समझने का प्रयास किया। इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे वहां पर आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल ने कई सारे बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई गई है, जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता मिथुन जायसवाल को थाने में पूछताछ के लिए ले आई। इधर एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने रन फॉर नेशन का आयोजन करने वाले ऑर्गेनाइजर मिथुन जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad