फेसबुक दोस्त को बचाने के नाम पर एक लाख 68 हजार की ऑनलाइन ठगी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 1.68 लाख रुपये की रकम ठग ली। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुभाषनगर कालोनी निवासी दिगंबर मिश्र पुत्र स्व. टी. मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 04 अगस्त 2023 को उसके नंबर पर एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए कहा कि आपकी मित्र मारिया चेक पोस्ट पर पांच करोड़ रुपये की नकदी के साथ पकड़ी गई है। इस राशि पर 1.68 लाख कस्टम ड्यूटी बनती है। उसने कैनरा बैंक के एक खाते का नंबर देते हुए कहा कि आप टैक्स की राशि इसमें डाल दें। अन्यथा वह नकदी के साथ पकड़ी गई मारिया के खिलाफ केस कर उसे जेल भेज दूंगी और इनका पासपोर्ट और अन्य कागजात कस्टम विभाग में जमा हो जाएंगे। वह बोली आप अपनी मित्र से बात कर लीजिए। मारिया आपकी फेसबुक से जुड़ी है। बात करने पर मारिया रोने लगी और कहने लगी कि उक्त रकम वह उसे काशीपुर पहुंचते ही दे देगी। महिला के रोने पर वह भावुक हो गया और उसने अपने खाते से उसके बताए खाते में 1.68 लाख रुपये जमा करा दिए। बाद में वह उससे एक लाख औैर मांगे। शक होने पर उसने रकम नहीं दी।

Ad
Ad