देहरादून। सरकार में भागीदारी की उम्मीद लगाए भाजपा नेताओं की मुराद गुरुवार को पूरी हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी के बाद गुरुवार देर शाम 11 नेताओं को विभिन्न आयोग, परिषद, समिति और निगमों में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। मंत्रिपरिषद अनुभाग के उपसचिव अजीत सिंह ने नियुक्ति के 11 अलग-अलग आदेश जारी किए। ठीक 77 दिन बाद दायित्वों की यह दूसरी लिस्ट जारी हुई है। इससे पहले 27 सितंबर को धामी ने 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व बांटे थे।
उपसचिव अजीत सिंह के अनुसार दायित्वधारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उनके कर्तव्य, दायित्व, अधिकारों और सेवा अवधि के बारे में संबधित संस्थानों की ओर से अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
दायित्वधामी-02 सरकार में दूसरी बार एक साथ बड़े पैमाने पर दायित्व दिए गए हैं। हालांकि एक-एक दो-दो करते हुए तो धामी दायित्व दे रहे थे, लेकिन 27 सितंबर को पहली बार सर्वाधिक 10 वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दायित्व दिए गए।
पहली लिस्ट में ज्योतिप्रसाद गैरोला, रमेश गड़िया, मधु भट्ट, मुफ्ती शमून कासमी, बलराज पासी, सुरेश भट्ट, अनिल डब्बू, कैलाश पंत, शिव सिंह बिष्ट, नारायण राम टम्टा को दायित्व मिले थे। इस बार संख्या 11 है।
विनोद उनियाल को उपाध्यक्ष- राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद, डा.देवेंद्र भसीन उपाध्यक्ष-राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, विश्वास डाबर उपाध्यक्ष-अवस्थापना अनुश्रवण परिषद, चंडीप्रसाद भट्ट उपाध्यक्ष-सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद, श्यामवीर सैनी उपाध्यक्ष-प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति, राजकुमार उपाध्यक्ष-उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद, दीपक मेहरा उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति, विनय रोहिला उपाध्यक्ष-राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति, उत्तम दत्ता उपाध्यक्ष- मत्स्य पालक अभिकरण, दिनेश आर्य उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद, गणेश भंडारी उपाध्यक्ष-राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति बनाया है।