कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भीमताल में, कजाकिस्तान व रसिया से भी पहुंचे खिलाड़ी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया के कंट्री डायरेक्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष सियान बसंत कुमार सिंह (5th डानब्लैक बेल्ट) व उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर ने कहा है कि संस्था जापान से संबद्ध है। इसका 30 वां पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर भीमताल विनायक में अयोजित किया गया है। पूरे देश से 85 खिलाड़ी इस कैंप में भागीदारी करने के लिए बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के लिए उत्तराखंड के भीमताल पहुंचे हैं। कुछ खिलाड़ियों का 1th डन ब्लैक बेल्ट व 3th डन ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट भी होंगे. बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लेने के लिए कजाकिस्तान से 3th दानब्लैक बेल्ट ओमरबेक अल्मागजनोव एवं रसिया से सरजी शोल्डआटोव 6th द ब्लैक बेल्ट एवं इंटरनेशनल फाइटर रसिया आदि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बेल्ट ग्रेडिंग ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।

क्यो कुशन कराटे इंडिया उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर, राष्ट्रीय सचिव हरीश पांडे,प्रदेश उपाध्‍यक्ष मुजाहिद इस्लाम, प्रदेश सचिव दीपक रावल ,(अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी) जिला अध्‍यक्ष नैनीताल भूपेन्द्र सिंह बिष्‍ट , जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर विक्की राज शर्मा ,कानूनी सलाहकार एडवोकेट देवेन्द्र पाल सिंह,सोशल मीडियाप्रभारी साने आलम,अरुण प्रताप सिंह, ध्रुव डालमिया, मंगलम सिंह, हर्षित श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,दिव्या बिष्ट भावना ममगई बबीता सिंह कुसुम लता सिंह अक्षिता पांडे प्रतिष्ठा आफिया मुजाहिद आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad