*टोक्यो आलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार का हल्द्वानी में हुआ स्वागत*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। टोक्यो पैरा आलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले हिंदुस्तान के असली हीरों मनोज सरकार का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत किया गया। राजपुरा में काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के निवास में पुष्प वर्षा कर स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया। कहा रियल हीरों को राजपुरा में पहुँचने स्थानी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके मनोज सरकार ने कहा कि 2024 में उत्तराखण्ड से अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले इसके निरन्तर प्रयास करेंगे। हेमन्त साहू स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है। भगवान से कामना करते 2024 में गोल्ड लाकर देश का नाम रोशन करेगे।
स्वागत करने वालो में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र साहू, विकास साहू, पंकज कश्यप, उमेश बिनवाल, हैप्पी माहेश्वरी, कैलाश कोहली, सचिन राठौर, रेखा साहू, संगीता साहू, कोमल गुप्ता, बलराम हलधर, दीपक प्रजापति, चिरौजी लाल, रितिक कुमार, मनीष कुमार, नभ कुमार, मुकेश सरकार, दीपाली हलधर, पूनम सरकार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad