हल्द्वानी। हल्द्वानी के हीरानगर निवासी कारोबारी राजीव वर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस के मुताबिक इसी साल नं जुलाई को राजीव वर्मा निवासी हीरानगर हल्द्वानी ने पुलिस को सूचना दी कि मनोज अधिकारी नाम के व्यक्ति द्वारा टेली फोन से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी हीरानगर राजवीर नेगी द्वारा प्रारम्भ की गयी। इस मामले में 365/2021 धारा 506 भादवि बढोत्तरी धारा 387 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी राजीव वर्मा का ज्वैलरी का व्यापार है एवं उनको मिल रही धमकियों की संवेदन शीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस की विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजीव वर्मा के मित्र व दूर का रिश्तेदार पंकज वर्मा जो व्यापारी है को भी जनवरी व मार्च के महीने में मनोज अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर मु0अ0सं0 87/21 धारा 506 भादवि व मु0अ0स0 140/2021 धारा 452/506 भादवि बनाम मनोज अधिकारी पुत्र दिनेश सिंह अधिकारी निवासी गौजाजाली धानमिल के सामने बरेली रोड हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल पंजीकृत हुए थे। इस घटना में पुलिस टीम द्वारा मनोज अधिकारी उपरोक्त को एक अदद तमन्चे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि संजीव वर्मा व राजीव वर्मा उपरोक्त का भांजा जिसका नाम सिद्ध वर्मा है उसका फेसबुक के माध्यम से किसी महिला से दोस्ती हुई थी उसी महिला से मनोज अधिकारी उपरोक्त की भी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गयी थी और दोनों उस महिला को फेसबुक के माध्यम से ही मैसेज भेजा करते थे । जब एक दूसरे ने फेसबुक पर उक्त महिला को मैसेज भेजे हुए मैसेज पढे तो फेसबुक पर ही दोनों की आपस में बहस हुई दोनो ने एक दूसरे का नम्बर लिया और गाली गलौज फोन से होने लगी । सिद्ध वर्मा ने मनोज अधिकारी की शिकायत अपने मामा राजीव वर्मा व संजीव वर्मा व इनके मित्र पंकज वर्मा से की तो पंकज वर्मा और मनोज अधिकारी की फोन पर गाली गलौज होने लगी । जिस कारण पंकज वर्मा ने मनोज अधिकारी के ऊपर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का एक मुकदमा पंजीकृत करा दिया फिर भी दोनों की बीच फोन पर गाली गलौज चलती रही । और एक दिन पुनः मनोज अधिकारी अपने आपराधिक किस्म के दोस्तों रोहित राजा व सौरभ चौधरी जो दोनों उत्तर प्रदेश के हैं के साथ मिलकर तमन्चे, पिस्टल, रिवाल्वर से लैस होकर पंकज वर्मा की दुकान पर गये और फिर उसे जान से मारने की धमकी दे कर चले गए। फिर राजीव वर्मा, संजीव वर्मा, पंकज वर्मा के फोन पर आपस में बातचीत व गालीगलौज होती रही । इसी कारण मनोज अधिकारी द्वारा राजीव वर्मा को धमकाते हुए पैसे मांगने शुरू कर दिये । पैस न मिलने पर वह अपने मित्र अजय बाबा से भी राजीव वर्मा को पैसों की मांग करने के लिए फोन कराने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस कारण यह मुकदमा राजीव वर्मा द्वारा मनोज अधिकारी के खिलाफ पंजीकृत कराय़ा । अजय बाबा की तलाश जारी है उक्त मनोज अधिकारी द्वारा राजीव वर्मा , पंकज वर्मा की रंगदारी मांगने के लिए लारेन्स सोफू ग्रुप के सदस्य अजय बाबा से सम्पर्क कर उनसे फोन करवाता था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अस्पताल निरीक्षण राजवीर सिंह नेगी,बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुशल सिंह नगरकोटी
कांस्टेबल देशदीपक, विनोद राणा शामिल थे।